ये दुनिया है तेज़ धूप, पर वो तो बस छाँव होती हैं |
स्नेह से सजी, ममता से भरी, माँ तो बस माँ होती हैं ||
हम बच्चों पर बचपन ही से वो लाड-प्यार बरसाती हैं,
पापा जब गुस्सा करते हैं तो वो उनसे भी लड़ जाती हैं |
चैन से हम सो जाते हैं जब वो पास हमारे होती हैं,
स्नेह से सजी, ममता से भरी, माँ तो बस माँ होती हैं ||
हम सब जब कुछ गलत करें तो वो प्यार से बहुत समझाती हैं,
तब भी गर हम ना सुधरें तो वो कस के रपट लगाती हैं |
खुद ही मार देने पर वो कोने में जा कर कितना रोती हैं,
स्नेह से सजी, ममता से भरी, माँ तो बस माँ होती हैं ||
माँ से बढ़कर कोई नहीं है इस सारे संसार में,
फिर भी हम उनसे दूर हैं होते, एक धोखे से प्यार में |
इतने पर भी माँ के चेहरे पर मुस्कान और दुआएं होती हैं,
स्नेह से सजी, ममता से भरी, माँ तो बस माँ होती हैं ||
ये दुनिया है तेज़ धूप, पर वो तो बस छाँव होती हैं |
स्नेह से सजी, ममता से भरी, माँ तो बस माँ होती हैं ||
Comments
Post a Comment